हिंदी इकाई

उप निदेशक (राभा): श्रीआशुतोष कुमार 
Contact Numbers: 011-25802803
Address: आईसीएआर-राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, पूसा परिसर, नई दिल्ली – 110012, भारत
E-mail: Ashutosh.Vishwakarma@icar.gov.in
Google Map

अधिदेश:

राजभाषा संबंधी सांविधानिक और कानूनी उपबंधों का अनुपालन सुनिश्चित करने और संघ के सरकारी काम-काज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए जबसे गृह मंत्रालय के एक स्वतंत्र विभाग के रूप में जून, 1975 में राजभाषा विभाग की स्थापना की गई थी, उसी समय से विभाग के निर्देशन में संघ के सरकारी काम-काज में हिंदी का प्रगामी प्रयोग बढ़ाने के लिए सभी कार्यालयों में हिन्दी अनुभाग की स्थापना  की जाती रही है। भारत सरकार (कार्य आबंटन) नियम, 1961 के अनुसार, प्रत्येक कार्यालय के हिन्दी अनुभाग अर्थात राजभाषा प्रकोष्ठ को निम्न कार्य सौंपे गए हैं –

  1. राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के निर्देशन में संविधान में राजभाषा से संबंधित उपबंधों तथा राजभाषा अधिनियम, 1963 (1963 का 19) के उपबंधों का कार्यान्वयन, उन उपबंधों को छोड़कर जिनका कार्यान्वयन किसी अन्य विभाग को सौंपा गया है ।
  2. राजभाषा नियम 1976 (यथा संशोधित, 1987, 2007 तथा 2011) का कार्यान्वयन
  3. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय /डेयर/ आईसीएआर द्वारा समय-समय पर जारी विभिन्न समितियों के निर्देशों पर आवश्यक कार्रवाई
  4. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए हिंदी शिक्षण योजना और पत्र-पत्रिकाओं और उससे संबंधित अन्य साहित्य के प्रकाशन सहित संघ की राजभाषा के रूप में हिंदी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित सभी मामलों का उत्तरदायित्व ।
  5. संघ की राजभाषा के रूप में हिंदी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित सभी मामलों में समन्वय, जिनमें प्रशासनिक शब्दावली, पाठय़ विवरण, पाठय़ पुस्तकें, प्रशिक्षण पाठय़क्रम और उनके लिए अपेक्षित उपस्कर (मानकीकृत लिपि सहित) शामिल हैं ।
  6. संबंधित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति/ क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालयों से संबंधित निर्देशों का कार्यान्वयन।
  7. संसदीय राजभाषा समिति के निर्देशों का कार्यान्वयन।

प्रमुख उपलब्धियां:

आईसीएआर-एनबीपीजीआर मुख्यालय एवं इसके अधीनस्थ 10 क्षेत्रीय केन्द्रों में विगत वर्षों में हिन्दी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित विभिन्न कार्य सम्पन्न हुए हैं। संस्थान मुख्यालय सहित अर्हता रखने वाले क्षेत्रीय केन्द्रों को भारत सरकार के राजपत्र के माध्यम से अधिसूचित किया गया है। इस दौरान संसदीय राजभाषा समिति द्वारा मुख्यालय सहित कई क्षेत्रीय केन्द्रों के निरीक्षण सफलता पूर्वक संपन्न हुए हैं। कार्यालय द्वारा राजभाषा के लिए समर्पित हिन्दी छमाही पत्रिका ‘आनुवंशिकी प्रवाह’ का नियमित रूप से प्रकाशन किया जा रहा है। इसके साथ ही ‘एनबीपीजीआर संवाद’ के रूप में त्रैमासिक रिपोर्टर का भी ऑनलाइन प्रकाशन किया जा रहा है। हाल ही में संस्थान द्वारा वृहत विभागीय शब्दावली का निर्माण किया गया है जिसका मानकीकरण ‘वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग’ भारत सरकार द्वारा किया गया है।

राजभाषा संबंधी प्रमुख गतिविधियां
  • संस्थान राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक
  • हिंदी तिमाही कार्यशाला
  • हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट
  • वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (मार्च समाप्त )
  • नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति
  • केन्द्रीय हिंदी समिति
  • हिंदी सलाहकार समिति (कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय)
  • केन्द्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति
  • डेयर सहित परिषद की राजभाषा कार्यान्वयन समिति
  • परिषद की राजभाषा संबंधी पुरस्कार योजनाएं
  • राजर्षि टंडन राजभाषा पुरस्कार योजना /गणेश शंकर
  • विद्यार्थी पत्रिका योजना
  • डॉ राजेंद्र प्रसाद हिंदी पुस्तक लेखन पुरस्कार योजना
  • राजभाषा विभाग की पुरस्कार योजनाएं
  • राजभाषा गौरव पुरस्कार योजना / राजभाषा कीर्ति पुरस्कार योजना
  • हिंदी टाइपिंग और आशुलिपि प्रशिक्षण योजना
  • प्रबोध, प्राज्ञ, प्रवीण, पारंगत पाठ्यक्रम गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • हिंदी अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • मौलिक रूप से हिंदी में सरकारी कामकाज संबंधी प्रोत्साहन योजना
  • हिंदी डिक्टेशन पुरस्कार योजना
  • हिंदी दिवस एवं पखवाड़ा कार्यक्रम
  • वार्षिक राजभाषा पुरस्कार समारोह
  • भाकृअप स्थापना दिवस (16 जुलाई )/ संस्थान स्थापना दिवस कार्यक्रम
  • संस्थान की राजभाषा पत्रिका का प्रकाशन ‘आनुवंशिकी प्रवाह’
  • संस्थान की तकनीकी पत्रिका का प्रकाशन
  • संस्थान की विभागीय तकनीकी शब्दावली/ शब्दकोश
  • संस्थान का न्यूज़ लैटर (हिंदी रूपांतरण)- संवाद (रिपोर्टर)
  • संस्थान के क्षेत्रीय केन्द्रों की तिमाही रिपोर्ट की समीक्षा
  • संस्थान के क्षेत्रीय केन्द्रों की तिमाही बैठक की समीक्षा
  • विश्व हिंदी दिवस का आयोजन (10 जनवरी)
  • संसदीय राजभाषा समिति द्वारा मुख्यालय सहित क्षेत्रीय केन्द्रों का निरीक्षण
  • संस्थान में हिंदी में तकनीकी लेखन एवं प्रतियोगिता
  • संस्थान के अनुभागों का राजभाषा निरीक्षण
  • संस्थान के क्षेत्रीय केन्द्रों का राजभाषा संबंधी निरीक्षण
  • संस्थान के कार्मिकों का हिंदी ज्ञान संबंधी रोस्टर और नियम 8(4) के तहत व्यक्तिशः आदेश
  • संस्थान के क्षेत्रीय केन्द्रों का नियम 10(4) के अंतर्गत अधिसूचित किया जाना
  • संस्थान के अनुभागों एवं प्रवीणता प्राप्त कार्मिकों को लक्ष्य अनुसार 100% कार्य हिंदी में करने के लिए निर्देशित करना
  • धारा 3(3) के अंतर्गत सभी कागजात एवं प्रोफार्मा का द्विभाषीकरण एवं नियमों का अनुपालन
  • लाइब्रेरी में हिंदी पुस्तकों की खरीद
  • संस्थान के सभी कम्प्यूटरों में हिंदी फॉन्ट की उपलब्धता
  • संस्थान एवं क्षेत्रीय केन्द्रों द्वारा विज्ञापन, बैनर एवं होर्डिंग में हिंदी भाषा पर खर्च की जाने वाली राशि
  • संस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों / गोष्ठियों का आयोजन
  • हिंदी अनुवाद कार्य/ दस्तावेजों का हिंदी रूपांतरण
  • हिंदी पद
  • हिंदी अनुभाग के प्रशासनिक कार्य
  • वार्षिक कार्यक्रम
  • संसदीय राजभाषा समिति की सिफारिशों पर माननीय राष्ट्रपति के आदेश
  • हिंदी अनुभाग की प्रति वर्ष की वार्षिक गतिविधियां (माह-वार) ANNUAL PLANNER/ ACTIVITY CHART
  • हिंदी अनुभाग की वार्षिक रिपोर्ट
  • संस्थान में हिंदी प्रगति संबंधी उच्च स्तरीय वार्षिक विशेष बैठक
  • व्यक्तिशः आदेश जारी करना
  • आईसीएआर के संस्थानों में आयोजित की जानी वाली कार्यशाला
  • विभिन्न मंत्रालयों एवं संस्थानों / संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले हिन्दी सम्मेलन
  • विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन /(विदेश मंत्रालय)
  • एनबीपीजीआर के क्षेत्रीय केन्द्रों के लिए राजभाषा शील्ड प्रतियोगिता
  • राजभाषा अधिनियम एवं राजभाषा नियम तथा राजभाषा नीति का प्रभावी कार्यान्वयन
  • राष्ट्रीय राजभाषा प्रशिक्षण और कार्यशाला का आयोजन
हिन्दी अनुभाग के कार्मिक :  
  1. आशुतोष कुमार, उप निदेशक (राभा)
  2. हिन्दी अनुवादक- रिक्त पद
  3. संविदा टंकण सहयोगी- संजय कुमार
Scroll to Top